प्रतिनिधि, बिशुनपुर (गुमला). विकास भारती, बिशुनपुर की तरफ से गुरुवार को बिशुनपुर में ग्रामस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. एक साथ सबके विकास के लिए जो सेवा करते हैं, वही बड़े होते हैं. जिनके पास सब कुछ होता है और वह किसी की सेवा नहीं करते हैं, उनसे पास कुछ नहीं है. आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार एकजुट होकर कार्य करना होगा.
अतिथियों का पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत
सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से संस्था लगातार लोगों के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है. 10 करोड़ पेड़ लगाये गये हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले, इस दिशा में भी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इससे पहले आदिवासी परंपरा के अनुसार पत्ते की टोपी पहना कर और भगवान जतरा टाना भगत की मूर्ति देकर श्री भागवत समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. समारोह में पद्मश्री चामी मुर्मू, देवव्रत मोहन, सुधीर बृजिया, महेंद्र भगत व अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है