28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटर रिंग रोड सहित अन्य सड़क परियोजनाओं पर होगा काम

चुनाव के मद्देनजर नयी परियोजनाओं की स्वीकृति रोक दी गयी थी.

विशेष संवाददाता, रांची. झारखंड की बड़ी सड़क परियोजनाओं के साथ ही रांची की आउटर रिंग रोड परियोजनाओं पर अब आगे बढ़ा जा सकेगा. भारत सरकार से इन योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी. केंद्र में सरकार बनने के बाद इस पर कार्रवाई होगी. चुनाव के मद्देनजर नयी परियोजनाओं की स्वीकृति रोक दी गयी थी. इस कारण आउटर रिंग रोड को भी स्वीकृति नहीं मिल पायी थी.जानकारी के मुताबिक, तत्कालीन केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आउटर रिंग रोड के लिए 6000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इस योजना के लिए एलाइनमेंट तय कर लिया गया है. वहीं, डीपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा था. चरणवार योजना को स्वीकृति देनी है. ऐसे में अब इसे स्वीकृति मिल सकेगी. वहीं, लिट्टीबेड़ा से रांची तक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया कर ली गयी थी. लेकिन, इसकी स्वीकृति भी लटकी हुई थी. अब इस परियोजना के लिए स्वीकृति दी जा सकेगी. इस योजना के लिए भी एलाइनमेंट फाइनल हो गया है. वहीं, जंगली जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर डीपीआर तैयार कराया गया था.

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का काम बढ़ेगा

भारत सरकार ने वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का काम शुरू कराया था. यह सड़क झारखंड में चतरा से इंट्री कर रही है, जो हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो होते हुए कोलकाता की ओर निकलेगी. इसका काम धीमा पड़ा था. अब इस परियोजना का काम तेज हो सकेगा.

कुड़ू-चंदवा-लातेहार में होगा काम

एनएच-75 पर कुड़ू से चंदवा, लातेहार, सतबरवा, डालटनगंज, पड़वा, गढ़वा और नगरउंटारी होते हुए विढंमगंज तक फोरलेन सड़क का काम हो रहा है. इसमें से कुड़ू से चंदवा होते हुए लातेहार तक का काम नहीं हो रहा था. अब इसका काम हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें