13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : आज से समाहरणालयों में ठप रहेगा काम, धरना देंगे कर्मी

Ranchi News :झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सोमवार से काम-काज नहीं करेंगे. कर्मी मांगों को लेकर अपने-अपने जिलों में धरना देंगे. सभी जिलों के कर्मी राजभवन के समक्ष धरना देंगे.

रांची. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सोमवार से काम-काज नहीं करेंगे. कर्मी मांगों को लेकर अपने-अपने जिलों में धरना देंगे. सभी जिलों के कर्मी राजभवन के समक्ष धरना देंगे. इसमें सभी जिलों के समाहरणालयों में काम करनेवाले कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, चतुर्थवर्गीय कर्मी और संविदा पर कार्यरत कर्मी भी हिस्सा लेंगे. अपनी मांगों को लेकर शनिवार को कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला था. 16 जुलाई से कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. संघ के राज्याध्यक्ष राजेश रंजन दुबे और प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 22 जुलाई से सभी कर्मी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

कर्मी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत

कर्मी नौ सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.इसमें निम्नवर्गीय लिपिक का ग्रेड पे 2400 रुपये करना, उच्च वर्गीय का 4600 तथा कार्यालय अधीक्षक का 4800 तथा प्रशासी अधिकारी का 5400 रुपये करने की मांग शामिल है. इसके अतिरिक्त कर्मी पद सृजन, प्रोन्नति कालावधि आठ से घटाकर चार साल तथा एमएसीपी की अवधि 10 से घटाकर आठ साल करने की मांग शामिल है. पदनाम सृजन तथा सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 साल करने की मांग भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें