14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के रिंग रोड के जागृति नगर तिलता के समीप पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर की मिट्टी धंसने से उसमें दब कर मौत हो गयी.

रातू. थाना क्षेत्र के रिंग रोड के जागृति नगर तिलता के समीप पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन में रिपेयरिंग का काम कर रहे मजदूर की मिट्टी धंसने से उसमें दब कर मौत हो गयी. उसकी पहचान बिजूपाड़ा के बरहे गांव निवासी बबलू उरांव (28) पिता-हेम्बा उरांव के रूप में की गयी. जागृति नगर के समीप पाइप लाइन का मरम्मत का काम कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह की ओर से कराया जा रहा था. मंगलवार को आठ मजदूर वहां काम कर रहे थे. पाइप के नीचे जमा पानी को मोटर से निकाल वहां ढलाई का काम हो रहा था. दोपहर करीब 12 बजे काम कर रहे मजदूर पर अचानक मिट्टी धंसकर गिर गया और वह नीचे दब गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. काफी मशक्कत के बाद उसे मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया और रिंची अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के बाद परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाकर नौकरी व दस लाख मुआवजा की मांग की है. मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें