सीसीएल में श्रमिक सम्मान समारोह
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सीसीएल मुख्यालय रांची में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
रांची. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सीसीएल मुख्यालय रांची में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सीएमडी ने सभी को मई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आप सबों के समर्पण एवं परिश्रम का ही परिणाम है कि सीसीएल वित्तीय वर्ष 23-24 में अपना उत्पादन लक्ष्य 84 मिलियन टन पार करते हुए 86.1 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर पाने में सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि श्रम हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है और हमें इसी श्रम से आगे बढ़ते हुए इतिहास रचना है. निदेशक तकनीकी (संचालन) हरीश दुहान ने कहा कि श्रम किसी भी रूप में सम्मानित रहता है और राष्ट्र के विकास की नींव श्रम से ही रखी जाती है. निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रमिक दिवस श्रमिकों के संघर्ष का परिणाम है. श्रमिकों के कल्याण के लिए कंपनी कृत्संकल्प है. सीवीओ पंकज कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों का महत्व था, है और रहेगा. श्रमिक संघ के रमेंद्र कुमार सहित विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने कंपनी के नये सीएमडी का स्वागत किया. मौके पर सीसीएल मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों से आये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों/कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इससे पहले दरभंगा हाउस प्रागंण स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत शहीद सीसीएल कर्मियों को नमन किया गया. इधर, मजदूर दिवस पर रांची नगर निगम सफाई मजदूर संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें प्रशासक अमित कुमार अधिकारियों के साथ शामिल हुए. प्रशासक ने मजदूरों से कहा कि शहर की पहचान आपसे है. आप नहीं होते, तो शायद यह शहर इतना क्लीन व ग्रीन नहीं होता. इस दौरान मजदूर संघ ने प्रशासक को छह सूत्री मांगों का पत्र सौंपा. प्रशासक ने आश्वासन दिया कि मजदूरों की सभी समस्याओं का निदान किया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर व निगम के सफाई मित्र उपस्थित थे. सफाई मित्रों के साथ खाया खाना : कार्यक्रम के समापन पर प्रशासक ने निगम के सफाई मित्रों के साथ खाना खाया. खाना खाने के बाद उन्होंने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में अपने परिजनों के साथ वोट देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है