प्रतिनिधि, पिपरवार : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व यूसीडब्ल्यूयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष लखन लाल महतो ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बचरा साइडिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. मजदूरों ने बताया कि नियम-कानूनों को ताक पर रख कर बचरा साइडिंग का संचालन किया जा रहा है. मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसाओं के मुताबिक वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं, संवैधानिक फार्म में हाजिरी भी नहीं बनायी जा रही है. इससे मजदूरों का सीएमपीएफ मद की राशि की कटौती नहीं हो पा रही है. इसके अलावा हेम्स कंपनी मजदूरों को वेतन पर्ची भी नहीं दे रही है. उन्हें मात्र 8500 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है. बाद में श्री कुमार यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में मुंद्रिका प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने बताया कि साइडिंग में कार्यरत मजदूरों का हेम्स कंपनी के प्रति काफी रोष है. कहा कि शोषण के खिलाफ आंदोलन से ही कोई रास्ता निकल सकता है. बाद में उन्होंने क्षेत्र के जीएम संजीव कुमार से मुलाकात कर मजदूरों के शोषण की जानकारी दी. नेता द्वय ने प्रबंधन को बचरा साइडिंग के मजदूरों का शोषण रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की अपील की. मौके पर सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य अरविंद शर्मा, रहमतुल्लाह, अब्दुल्ला, प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, चमन महतो, बिजली महतो, जयनारायण चौधरी, मनोज राम, कामेश्वर राम, आइडी मेहतो, बाबूलाल राम, लंकेश्वर लाल व मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है