वार्ता के बाद काम पर लौटे कर्मी

विरोध प्रदर्शन करते रुक्का फिल्ट्रेशन प्लांट के आउट सोर्सिंग कर्मचारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:39 PM

ओरमांझी. रुक्का फिल्ट्रेशन प्लांट के आउट सोर्सिंग कर्मचारी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर शनिवार को प्लांट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए 10 घंटे काम ठप करा दिया. संध्या चार बजे पीएचइडी विभाग के यांत्रिक कार्यपालक अभियंता प्रदीप भगत व अन्य अधिकारियों व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के बीच वार्ता के बाद कर्मी काम पर लौटे. ज्ञात हो कि नौ जून को अकवा फील पोली मार्क्स कंपनी लिमिटेड का एग्रीमेंट समाप्त हो गया. जिसके कारण आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का दो महीना नौ दिनों का मानदेय व चार महीना 15 दिन का इपीएफ बकाया है. कर्मी उक्त राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. 18 जून को एक महीना नौ दिन का मानदेय भुगतान करने व 25 जून तक शेष एक महीषे का मानदेय भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया. साथ ही जबतक दूसरे कंपनी द्वारा वर्कचार्ज लेने तक किसी भी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ काम करने के समय आपातकालीन दुर्घटना होने पर पीएचइडी विभाग द्वारा सरकारी खर्च से इलाज कराने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन के बाद सभी आउट सोर्सिंग कर्मचारी काम पर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version