Ranchi News : नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता तैयार हों : कांग्रेस

Ranchi News: कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की कार्यसमिति की बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:09 AM
an image

रांची. कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की कार्यसमिति की बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने कहा कि 73 और 74 वें संशोधन के माध्यम से पंचायत राज और नगर निकाय व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा मिला. इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की महती भूमिका रही. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करें. वही झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्रीवेला प्रसाद ने भी नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार होने के लिए कहा.

पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव के रहने की व्यवस्था हो

पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि हम जल्द ही पंचायती राज मंत्री से मिलेंगे. पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव के रहने की व्यवस्था किये जाने का आग्रह करेंगे. इससे राज्य के सभी पंचायत सचिवों को मिल रहे मकान किराया भत्ता की बचत होगी. इसके साथ ही सभी जिलों में संगठन की बैठक की तिथि निर्धारित की गयी. संगठन झारखंड पंचायती राज नियमावली 2001 में संशोधन को लेकर कुछ सुझावों भी सरकार को देगा. जिससे त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था का जनप्रतिनिधियों को ज्यादा लाभ मिल सके. बैठक के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि यह संगठन कांग्रेस की नींव है. इसके पदाधिकारी अपने दायित्वों को बखूभी निभा रहे हैं. बैठक में सतीश पॉल मुजनी, रियाजुल अंसारी, डॉ अमित झा, जॉनसन मिंज, अंजनी रंजन, ज्ञान सिंह दोरायबुरू, रितेश तामसोय, समीर सुंडी, त्रिभुवन, फणीश्वर नाथ नीलेश, देवलाल कुमार, संतोष राय, पवन कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version