Ranchi News : जेएन कॉलेज में हुई कार्यशाला

नैक दौरा के मद्देनजर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:45 PM
an image

रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा में नैक दौरा के मद्देनजर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार करने के लिए सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने कहा कि आनेवाला समय कॉलेज के लिए महत्वपूर्ण है. नैक का द्वितीय चक्र का निरीक्षण कराना अनिवार्य है. इसके लिए हमें नैक के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तैयारी में लग जाना है. डॉ रमन वल्लभ ने शिक्षकों को कई सुझाव दिये. नैक से अच्छा ग्रेड लाने के लिए महत्वपूर्ण स्तंभों की चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसएन उरांव ने किया. इस अवसर पर डॉ पुष्कर सिंह, प्रो जगदीश लोहरा, डॉ विद्यानंद, डॉ हिमावती बीन्हा, डॉ हर्षमति सिंकू, डॉ दिलीप साहू आदि उपस्थित थे.

डोरंडा कॉलेज संस्कृत के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो एनआर दुबे का निधन

रांची. डोरंडा कॉलेज के संस्कृत के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो एनआर दुबे (89 वर्ष) का निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. इलाज मिर्जापुर अस्पताल में चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार मिर्जापुर में हुआ. प्रो दूबे ने वर्ष 1969 में डोरंडा कॉलेज संस्कृत विभाग में योगदान किया व वर्ष 1996 में सेवानिवृत्त हुए. अर्थशास्त्र, संस्कृत व हिंदी विषय में एमए (ट्रिपल एमए) करनेवाले प्रो दुबे कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि दरभंगा में भी थे, उनकी शिक्षा इलाहाबाद विवि से पूरी हुई थी. इनके पुत्र डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी डीएसपीएमयू संस्कृत विभाग के अध्यक्ष हैं. रांची विवि स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के स्थापना काल से लेकर लगातार 15 वर्ष तक प्रो दुबे ने डोरंडा कॉलेज से जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version