13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती : विकास कुमार

ranchi news : झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के मार्गदर्शन में बाल कल्याण संघ एवं चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला हुई़

बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण पर रांची में राज्य स्तरीय कार्यशाला

रांची. बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण पर होटल कैपिटोल हिल में शुक्रवार को कार्यशाला हुई. यह कार्यशाला झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था झारखंड सरकार के मार्गदर्शन में बाल कल्याण संघ एवं चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में की गयी. समाज कल्याण विभाग के उप सचिव विकास कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौतियों में एक है. सरकार और समाज को मिलकर इस समस्या का समाधान खोजना होगा. ऑनलाइन शोषण रोकने के लिए नीतिगत सुधार, तकनीकी ऑनलाइन खतरों के प्रति जा गरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

परिवार और समाज को सतर्क बनायें

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराज ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि परिवार और समाज को सतर्क बनाया जाये, ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में अपनी जिज्ञासाओं को समझ सकें. गलत प्रभावों से बच सकें. बाल कल्याण संघ के संस्थापक संजय मिश्र ने कहा कि बच्चों के शोषण के तरीके समय के साथ बदल गये हैं और अब यह ऑनलाइन माध्यम से तेजी से फैल रहा है. आज के बच्चे डिजिटल युग के हिस्से हैं, जिन्हें मोबाइल और इंटरनेट से पूरी तरह अलग नहीं किया जा सकता. उन्होंने अभिभावकों और बच्चों से अपील की कि अगर कोई बच्चा इस तरह की स्थिति में फंसे, तो वह तुरंत अपने अभिभावक या मित्र से साझा करे और शर्म महसूस न करे. साइबर पीस फाउंडेशन के विनीत ने भी ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी के ऊपर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें