रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में एमटेक के विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान अभ्यास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जियो टेक्निकल एंड जियो इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च ग्रुप ऑफ एडिथ काउन यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के संस्थापक डॉ संजय कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से शोध निष्कर्षों को प्रकाशित करने में प्रभावी शोध पद्धतियों को साझा किया. उन्होंने विद्यार्थियों को शोध अभ्यास बढ़ाने के लिए ज्ञान एवं उपकरणों से लैस होने की सलाह दी. इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि डॉ शुक्ला दुनिया के दो प्रतिशत सफल वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हैं. इन्हें वर्ष 2021 इसीयू एसपायर अवार्ड एंड द आइजीएस अवार्ड इन 2018 से नवाजा गया है. कुलपति ने विद्यार्थियों से समाज के हित के अनुसार शोध कार्य को बढ़ावा देने की अपील की. इस अवसर पर डॉ स्नेह कुमार, निशांत कुमार, एजीपी कुजूर, मो सोहेब आलम सहित विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
जेयूटी : एमटेक विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान अभ्यास पर कार्यशाला
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में एमटेक के विद्यार्थियों के लिए अनुसंधान अभ्यास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement