15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बीआईटी मेसरा में वर्कशॉप का आयोजन, जेबीवीएनएल के जीएम ऋषि नंदन ने कही ये बात

इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट्स एंड कंट्रोल इश्यूज ऑफ़ स्मार्ट टेक्नोलॉजी ड्रिवेन एक्टिव डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह और प्रार्थना के साथ हुई.

रांची: बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान), मेसरा के इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट्स एंड कंट्रोल इश्यूज ऑफ़ स्मार्ट टेक्नोलॉजी ड्रिवेन एक्टिव डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक ऋषि नंदन थे. फैकल्टी मामलों के डीन डॉ कुणाल मुखोपाध्याय, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ तीर्थदीप घोष और कार्यशाला के संयोजक डॉ पंकज मिश्रा इस मौके पर उपस्थित थे.

इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट्स एंड कंट्रोल इश्यूज ऑफ़ स्मार्ट टेक्नोलॉजी ड्रिवेन एक्टिव डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह और प्रार्थना के साथ हुई. इसके बाद डॉ तीर्थदीप घोष द्वारा इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का अवलोकन किया गया.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने खाद्य आयोग के कार्यों को सराहा, साहिबगंज के मुखिया संवाद में करेंगे शिरकत

फैकल्टी मामलों के डीन डॉ कुणाल मुखोपाध्याय ने कार्यशाला का विवरण, महत्व और सार के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मुख्य अतिथि ऋषि नंदन ने वर्कशॉप में अपना अनुभव लोगों के बीच साझा किया. अंत मे ऋषि नंदन, डॉ कुणाल मुखोपाध्याय और डॉ तीर्थदीप घोष को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. उद्घाटन समारोह डॉ पंकज मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.

Also Read: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात से 10 साल के बच्चे की मौत, सदमे में बड़ी बहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें