17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : उद्यमियों को बताये गये बेहतर प्रबंधन के गुर

Ranchi News: महिला उद्यमिता उपसमिति द्वारा सोमवार को एफजेसीसीआई भवन में प्रोफेशनल ग्रूमिंग और कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला उद्यमिता उपसमिति द्वारा सोमवार को एफजेसीसीआई भवन में प्रोफेशनल ग्रूमिंग और कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों को व्यावसायिक गतिविधियों के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके प्रभावी समाधान पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में बिजनेस एंटरप्रेन्योर डॉ ख्याति मुंजाल और रिसर्च स्कॉलर एवं लेक्चरर वंदना साहू ने प्रोफेशनल ग्रूमिंग के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों को उनके आउटलुक को बेहतर बनाने और संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) को लेकर व्यावहारिक टिप्स दिये.

व्यापारियों और विद्यार्थियों ने भी लिया भाग

कार्यशाला में व्यापार और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने की तकनीकों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. इसमें व्यापारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महिला उद्यमिता उपसमिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि फेडरेशन द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारिक कौशल को बढ़ावा देना और उद्यमियों को संघर्षों का प्रभावी प्रबंधन कौशल सिखाना था.

इन लोगों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सह सचिव विकास विजयवर्गीय एवं नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, महिला उद्यमिता उपसमिति की चेयरपर्सन आस्था किरण और अन्य प्रमुख सदस्य कोमल, अर्चना श्रीवास्तव, शालिनी अखौरी, नेहा, विशाल सहाय और अंजली साहा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें