Malkhamb : पराक्रम दिवस पर खेल का प्रदर्शन व कार्यशाला का आयोजन
आकाश कुमार सिंह ने पोल मलखंब और साक्षी कुमारी ने रोप मलखंब, पोल मलखंब पर कई आकर्षक कौशल का प्रदर्शन किया.
रांची. झारखंड मलखंब एकेडमी रांची की ओर से गुरुवार को पराक्रम दिवस पर खेल का प्रदर्शन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम धुर्वा स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सेक्टर-2 परिसर में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडे थे. मौके पर मलखंब के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार सिंह ने पोल मलखंब और साक्षी कुमारी ने रोप मलखंब, पोल मलखंब पर कई आकर्षक कौशल का प्रदर्शन किया. झारखंड मलखंब अकादमी के बालक-बालिका ने पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब पर व्यक्तिगत प्रदर्शन किया. साथ ही कई पिरामिड का निर्माण कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. विशिष्ट अतिथि विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के प्रोफेसर मनीष कुमार सिंह, विद्यालय सचिव सजल बनर्जी, परिषद के पूर्व कल्याण सचिव सुभाष मुखर्जी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका गण ने संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है