Karate : डब्ल्यूकेएफ के एक्रेडिटेटेड कोच बने रंजीत केशरी
डब्ल्यूकेएफ के एक्रेडिटेटेड कोच बने रंजीत केशरी
रांची. आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के कराटे कोच सह इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योकाई के मानद अध्यक्ष रंजीत केशरी को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) का एक्रेडिटेटेड कोच बनाया गया है. कराटे की वैश्विक संस्था वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की भारतीय प्रतिनिधि संस्था कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अनुमोदन पर रंजीत केशरी को एक्रेडिटेटेड कोच सर्टिफिकेशन के लिए आयोजित ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई. रंजीत केशरी पिछले चार दशक से अधिक समय से कराटे में अभ्यासरत हैं और फिलहाल ब्लैक बेल्ट की आठवीं डिग्री धारक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है