बोकारो की अनु स्वीडन में दिखायेंगी दमखम

अनु ने हाल ही में पुणे में 13 से 17 फरवरी तक आयोजित 44वीं नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:22 AM

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स में हुआ चयन

13 से 25 अगस्त 2024 में होगी चैंपियनशिपबोकारो सेक्टर-01 की रहनेवाली अनु सिंह इस साल अगस्त में स्वीडन में होनेवाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखायेंगी. उनका चयन 13 से 25 अगस्त तक होनेवाली इस चैंपियनशिप के लिए किया गया है. अनु ने हाल ही में पुणे में 13 से 17 फरवरी तक आयोजित 44वीं नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इससे पहले भी तीन दिसंबर 2023 में राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स मीट (खेलगांव रांची में) दो गोल्ड व एक ब्रांज मेडल मिल चुका है.

ग्राउंड में बहा रही हैं पसीना

इन दिनों अनु सेक्टर-04 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम ग्राउंड में पसीना बहा रही हैं. वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन होने पर झारखंड व बोकारो में खुशी की लहर है. झारखंड मास्टर एसोसिएशन सहित अन्य लोगों ने अनु को बधाई दी है. बताते चले कि अनु सिंह (53 वर्ष ), सेक्टर-04 स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-01 में शारीरिक शिक्षिका है. पिता अवध लाल सिंह बीएसएल के ट्रैफिक विभाग में थे.

विश्व लेवल स्तरीय मास्टर मीट में स्वर्ण जीतने का सपना

पूर्व एथलीट अनु ने 1984 से 1989 तक इंटर स्टील प्लांट, 1984 से 1990 तक राज्य स्तरीय, 1985 से 1990 राष्ट्रीय स्तर, 1991 से 1993 तक अंतर विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया. अनु का सपना है कि वह राष्ट्र के लिए विश्व लेवल स्तरीय मास्टर मीट में स्वर्ण पदक जीत सके.

Next Article

Exit mobile version