24 महीने में तैयार हो जायेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, झारखंड से अंतरराष्ट्रीय व्यापार की राह होगी आसान
रांची के एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया. शिलान्यास होने के बाद झारखंड से अंतरराष्ट्रीय व्यापार की राह आसान हो जाएगी.
रांची : रांची के एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया. जहां एक ही छत के नीचे अंतरराष्ट्रीय व्यापार की तमाम सुविधाएं मिलेंगी. सीएम के समक्ष राज्य के उद्यमियों को ऋण व अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए सिडबी व उद्योग विभाग के साथ एमओयू भी साइन किया गया.
इसके जरिये राज्य में औद्योगिक संरचना को विकसित करने और उद्योग लगाने वालों को सिडबी के द्वारा सहायता उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर पीएमएफएमआइ योजना के तहत बीज पूंजी सहायता के लिए 515 लाभुकों को लगभग एक करोड़ 87 लाख रुपये की पूंजी दी गयी.
आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में मिलेगी मदद :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषकर निर्यात संवर्धन से संबंधित तमाम गतिविधियां एक ही छत के नीचे से संचालित होंगी. यह सेंटर यहां की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में अहम रोल निभायेगा. उन्होंने कहा कि वर्षों से झारखंड में औद्योगिक गतिविधि होती आ रही है.
रोजगार के लिए पलायन न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में बच्चे -बच्चियां रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करती हैं. वहां इनका शोषण किया जाता है.रोजगार की खातिर यहां के ग्रामीणों का पलायन नहीं हो और उन्हें अपने ही घर में रोजगार मिले, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है .
Posted By: Sameer Oraon