World Tribal Day 2022: जनजातीय महोत्सव से बिखरेगी झारखंडी संस्कृति की महक

आज यानी 9 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन झारखंड सरकार की ओर से मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन 1 बजे करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 8:44 AM
an image

Ranchi news: झारखंड जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) का आयोजन मंगलवार को झारखंड सरकार की ओर से मोरहाबादी में किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन 1 बजे करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा 10 अगस्त को इस महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे.

1 बजे होगा झारखंड जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन

झारखंड जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) का उद्घाटन सत्र 1 बजे से 3 बजे तक होगा. इसके बाद 3.30 बजे से 4.30 बजे तक छऊ महोत्सव का परफॉरमेंस होगा. वहीं पांच बजे से मिसवा डांस, हमजार और मिजोरम का बंबू डांस की प्रस्तुति कलाकार करेंगे. 10 अगस्त को भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

झारखंडी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे लोग

जनजाति महोत्सव के फूड पवेलियन में झारखंडी व्यजंनों का स्वाद मिलेगा. प्रदर्शनी गैलेरी में लोग झारखंड की कला-संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे. स्टॉलों में राज्य व यहां की जनजातियों से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की जायेंगी. दो दिनों तक होनेवाले महोत्सव में सेमिनार और पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया जायेगा. नौ व 10 अगस्त को जनजातीय शोध संस्थान, एवं हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन में ख्यातिप्राप्त वक्ता हिस्सा लेंगे.

Also Read: World Tribal Day 2022: आदिवासियों की सामूहिक जीवन शैली और प्रकृति प्रेम मानव जाति के लिए उदाहरण

मोरहाबादी मैदान में आम वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन के लिए नयी व्यवस्था की है़. दो दिन मोरहाबादी मैदान में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा़. वहीं मुख्यमंत्री, वीवीआइपी, पदाधिकारीगण व मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है़. कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही सामान्य वाहनों का प्रवेश मोहरबादी मैदान की ओर होगा.

यहां हैं ड्रॉप गेट

  • वीवीआइपी का कारकेड एटीआइ मोड़ से सिद्ध कान्हु पार्क मोड़, रांची कॉलेज होते हुए राजकीय गेस्ट हाउस से बांये मुड़कर वीवीआइपी प्रवेश द्वार के सामने पार्क होगा.

  • दूसरे जिलों से आने वाले वाहन करमटोली चौक से बोड़ेया रोड होते हुए मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में पार्क होंगे, ऐसे वाहनों का प्रवेश एवं निकास आर्मी मैदान के पूर्व में स्थित प्रवेश द्वार से होगा.

  • एटीआइ मोड़ पर ड्रॉप गेट होगा. इस रास्ते से केवल मुख्यमंत्री एवं वीआइपी कारकेड का प्रवेश होगा.

  • कांके रोड, रातू रोड या हरमू रोड से आने वाले वीआइपी हॉटलिप्स चौक, एटीआइ मोड़, रणधीर वर्मा चौक, उपायुक्त आवास मोड़ की तरफ से होते हुए ऑक्सीजन पार्क के सामने वाहन पार्क करेंगे.

  • उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई पार्किंग नहीं होगी.

  • रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगा.

  • उपायुक्त आवास की तरफ से मोरहाबादी जाने मार्ग पर सिर्फ वीआइपी पदाधिकारी एवं मीडियाकर्मियों का प्रवेश होगा़ शेष वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

  • दीनदयाल नगर की तरफ से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी के मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

  • उपायुक्त आवास से आगे मोड़ पर ड्रॉप गेट बनाया गया है, यहां से वीआइपी व मीडियाकर्मियों का प्रवेश होगा.

  • शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट है. इस रोड पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है.

  • आर्मी मैदान के सामने: इस मार्ग पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

  • सब्जी बाजार मोड़: इस मार्ग पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों के वाहन, कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों, बसों व पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा.

  • मोरहाबादी मंदिर के बगल वाला मार्ग: इस मार्ग से कार्यक्रम में भाग लेने आये विभिन्न जिलों के वाहन, बस एवं पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा.

Exit mobile version