World Tribal Day 2022 : झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी, पढ़िए क्या है प्लान

World Tribal Day 2022 : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक तक झांकी निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से तीर-धनुष, घोड़ा-हाथी, रम्पा-चंपा, हर-जुआठ के साथ पारंपरिक वेशभूषा में झांकी निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:31 PM

World Tribal Day 2022 : झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस (नौ अगस्त) की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक तक झांकी निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से सुबह नौ बजे अलबर्ट चौक से तीर-धनुष, घोड़ा-हाथी, रम्पा-चंपा, हर-जुआठ के साथ आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में मोरहाबादी मैदान तक झांकी निकाली जायेगी. केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और आदिवासी सेना द्वारा जयपाल सिंह स्टेडियम से मोरहाबादी तक जुलूस निकाला जायेगा.

विश्व आदिवासी दिवस पर निकलेगी झांकी

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आदिवासी सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने केंद्रीय सरना स्थल, सिरमटोली में बैठक की. इसमें वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस (नौ अगस्त) पर रांची में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि नौ अगस्त को सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक तक झांकी निकाली जायेगी. केंद्रीय महासचिव संतोष तिर्की ने कहा कि अपने हक-अधिकारों के लिए एकजुटता की जरूरत है. बैठक में गैना कच्छप, राहुल उरांव, जयंत कच्छप, सूरज मुंडा, रीना तिर्की, रवि खलखो, अमित गाड़ी, कमला लकड़ा, विनीता तिग्गा आदि थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में शराब दुकान के कर्मियों को वेतन के लाले, कंपनी खाली कार्टून से भी वसूल रही पैसे

आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में निकलेगी झांकी

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में हुई. इसमें समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सुबह नौ बजे अलबर्ट चौक से तीर-धनुष, घोड़ा-हाथी, रम्पा-चंपा, हर- जुआठ के साथ आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में मोरहाबादी मैदान तक झांकी निकाली जायेगी. वहां आदिवासी जतरा का कार्यक्रम होगा. बैठक में परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, संजय तिर्की, भुवनेश्वर लोहरा, सुशील तिर्की, बाना मुंडा आदि थे.

Also Read: झारखंड में Court Fee में वृद्धि का विरोध, लगाया काला बिल्ला, 35 हजार अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग

विश्व आदिवासी दिवस पर होगा छात्रों का सम्मान

केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की बैठक मिसिर गोंदा स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि केंद्रीय सरना संघर्ष समिति और आदिवासी सेना की ओर से नौ अगस्त को संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम दीक्षांत मंडप (मोरहाबादी) में धूमधाम से किया जायेगा. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों, सामाजिक अगुवा व मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. जयपाल सिंह स्टेडियम से मोरहाबादी तक जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में महिला दरोगा संध्या टोपनो की हत्या की निंदा की गयी. मौके पर भानु उरांव, अनीता गाड़ी, सती तिर्की, संगीता गाड़ी, महादेव उरांव, मंगल उरांव, कुइली उरांव, बसंती कुजूर आदि मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version