VIDEO: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सज-धजकर तैयार है रांची का बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, देखिए यहां की एक झलक
हर साल 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस बार झारखंड में बड़े ही धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए राजधानी रांची का बिरसा मुंडा स्मृति पार्क पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है. महोत्सव में देश-दुनिया की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और खान पान की एक विशेष झलक देखने को मिलेगी.
World Tribal Day 2023: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर रांची का बिरसा मुंडा स्मृति पार्क सज-धजकर पूरी तरह से तैयार है. यहां 09 और 10 अगस्त को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-दुनिया की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, सभ्यता और खान पान की एक विशेष झलक देखने को मिलेगी. साथ ही आदिवासी कला-संगीत और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत समागम भी होगा. बता दें कि आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए हर साल 09 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.