VIDEO: विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में विभिन्न संगठनों ने निकाला जुलूस, महिलाओं की दिखी भागीदारी
नौ अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस. इस दिवस के माध्यम से आदिवासी समुदाय के लोगों को एकजुट कर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी. इसको लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने राजधानी में जुलूस निकाला. इस जुलूस में महिलाओं की भागीदारी काफी दिखी.
रांची : नौ अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इस समाज के लोगों को एकजुट कर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर राजधानी की सड़कों पर कहीं बाईक रैली, तो कहीं जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में महिलाओं की भागीदारी भी काफी दिखी. ये महिलाएं आदिवासी समुदाय के लोगों को एकजुट करने और खुद को आदिवासी होने पर गौरवांवित महसूस होने संबंधी नारे लिखे तख्ती लिये जुलसू में शामिल दिखे. वहीं, रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आयोजित दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 का रंगारंग आगाज हुआ. इस मौके पर राज्यसभा सांसद गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डाक टिकट और 35 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया.
On August 9, that is, on the occasion of World Tribal Day, the people of this society were united and called upon to move forward continuously. On this occasion, a bike rally and a procession were taken out somewhere on the streets of the capital. The participation of women was also visible in this procession. These women were seen participating in the procession carrying placards with slogans on uniting the people of the tribal community and feeling proud to be tribal. At the same time, the colorful beginning of the two-day Jharkhand Tribal Festival 2023 organized at Birsa Munda Smriti Park in Ranchi. Rajya Sabha MP Guruji Shibu Soren and Chief Minister Hemant Soren also inaugurated postal stamps and 35 books on this occasion.