विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव में शामिल हो सकते हैं बॉक्सर मेरी कॉम व दिलीप तिर्की, भेजा गया है निमंत्रण

महोत्सव के दौरान ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, ट्राइबल फूड्स फेस्टिवल और पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2023 9:42 AM

विश्व आदिवासी दिवस पर नौ और 10 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. रमहोत्सव में देश भर के ट्राइबल सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया जा रहा है. जिन्हें आमंत्रण भेजा जा रहा है, उनमें अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मेरी कॉम, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कोमालिका बारी और फेमिना मिस इंडिया रिया तिर्की शामिल हैं. इसके अलावा यूथ आइकॉन भी आमंत्रित किये जायेंगे.

सेमिनार व पैनल डिस्कशन होगा :

महोत्सव के दौरान ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल, ट्राइबल फूड्स फेस्टिवल और पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देशभर के आदिवासी साहित्यकार, विशेषज्ञ और इतिहासकार आदि शामिल होंगे. गीत ,नृत्य व इंस्ट्रूमेंटल परफॉरमेंस के साथ नेशनल व इंटरनेशनल बैंड का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस मौके पर विभिन्न राज्यों के जनजातीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. साथ ही हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं भी होंगी.

अधिकारियों ने आयोजन स्थल का लिया जायजा :

झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्र, डीसी राहुल कुमार सिन्हा आदि के साथ रविवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, पार्किंग, वीआइपी लाउंज, लाइट एंड साउंड शो, फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार आदि की जानकारी लेकर दिशानिर्देश दिया. मौके पर कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा, टीआरआइ निदेशक रणेंद्र कुमार, जुडको के डिप्टी डायरेक्टर उत्कर्ष मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version