23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस: नौ व 10 अगस्त को इन खेलों का होगा आयोजन, विजेता टीमें होंगी पुरस्कृत, ये है हेल्पलाइन नंबर

आदिवासी दिवस पर 9 से 10 अगस्त तक जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 हजार की राशि, उपविजेता टीम को 15000 हजार, तृतीय स्थान के लिए 11000 हजार रुपये दिए जाएंगे.

रांची: विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को है. झारखंडी की हेमंत सोरेन सरकार इसे महोत्सव के रूप में आयोजित कर रही है. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत हॉकी व फुटबॉल समेत विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए नियम व शर्तें हैं. आप अगर इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इसमें शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-7909072789 पर संपर्क कर सकते हैं. हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स व तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजयी टीमें पुरस्कृत की जाएंगी. खेलों का आयोजन रांची के मोरहाबादी में किया जाएगा. इन खेलों में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. किसी भी उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं.

विश्व आदिवासी दिवस पर खेल प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड एवं रांची जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस पर 9 से 10 अगस्त तक जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 हजार की राशि, उपविजेता टीम को 15000 हजार, तृतीय स्थान के लिए 11000 हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. इसमें कोई आयु सीमा नहीं है. किसी भी उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर-7909072789 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में होगा दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव, भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे अफसर

9 व 10 अगस्त को खेलों का आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी दिवस महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 09 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक जिले में जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी समेत कई खेलों का आयोजन किया जाएगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Also Read: झारखंड के पर्यटन व धार्मिक स्थलों का होगा विकास, बनेंगे खेल स्टेडियम, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

खेल और आयोजन स्थल

फुटबॉल प्रतियोगिता एवं एथलेटिक्स (5 इवेंट) प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए)

बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम , मोरहाबादी, रांची.

हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए)

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, नियर बालिका उ० वि० बरियातु.

तीरंदाजी प्रतियोगिता (इंडियन राउंड) (पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए)

ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी, रांची.

फुटबॉल व हॉकी प्रतियोगिताएं

फुटबॉल प्रतियोगिता एवं हॉकी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए )

एथलेटिक्स (5 इवेंट) (100 मी० दौड़ 200 मी० दौड़ 400 मी० दौड़ , 4X400 मी० रिले दौड़, 4X100 मी ० रिले दौड़) (पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु)

तीरंदाजी (इंडियन राउण्ड) (पुरूष एवं महिला वर्ग हेतु ) ओपन (कोई आयु सीमा नहीं )

Also Read: जल जीवन मिशन: केंद्र सरकार ने झारखंड को दिए 10 हजार करोड़, खर्च हुए 3 हजार करोड़, क्या बोले सांसद संजय सेठ?

खेलों के लिए ये है पुरस्कार की राशि

(हॉकी एवं फुटबॉल)

विजेता टीम -21000/

उपविजेता टीम-15000/

तृतीय स्थान-11000/

(एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी पुरस्कार राशि)

प्रथम स्थान 5000/

द्वितीय स्थान -3000/

तृतीय स्थान -2000/

Also Read: झारखंड: बीसीसीआई के पैनल अंपायर बने जमशेदपुर के अंबुज कुमार, घरेलू टूर्नामेंट में करेंगे अंपायरिंग

ये हैं नियम व शर्तें

(1) इन खेल प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के रांची जिले के ओपन आयु वर्ग (कोई आयु सीमा नहीं) के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

(2) भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता की छायाप्रति के साथ एस्ट्रॉटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में 04 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 से सध्या 05:00 बजे तक निबंधन/पंजीकरण कराना आवश्यक होगा निबंधन/पंजीकरण निःशुल्क होगा.

नोट- टीम गेम, रिले रेस के लिए प्रत्येक टीम के नाम से एन्ट्री करानी होगी.

(3) फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की कुल संख्या अलग-अलग 16-16 होगी एवं रिले दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4-4 होगी.

नोट- संबंधित खेल में प्रयोग होने वाले जर्सी, बूट, जूता एवं खेल उपकरण स्वयं का लाना अनिवार्य होगा.

(4) तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष/महिला को स्वयं इंडियन राउण्ड तीर धनुष लाना अनिवार्य होगा.

(5) निर्धारित तिथि तक निबंधन नहीं कराने वाले खिलाड़ियों / टीमों को भाग लेने नहीं दिया जायेगा.

(6) सभी खेलों का आयोजन संबंधित फेडरेशन के नियमानुसार आयोजित होंगे. इससे संबंधित विशेष जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 7909072789 पर संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें