विश्व आदिवासी दिवस : 32 जनजातीय समूहों के लगेंगे स्टॉल, ये गायिका झुमायेंगी झारखंड लोगों को अपने गानों से

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जनजातीय स्वयं सहायता समूह के पांच स्टॉल भी लगाये जायेंगे. छह स्टॉल कल्याण विभाग तथा एक-एक स्टॉल खादी और झारक्राफ्ट के भी होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2023 9:07 AM
an image

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होनेवाले झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 में 32 जनजातीय समूहों के स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं झारखंड की स्वर कोकिला मोनिका मुंडू भी अपने गीतों से लोगों को झुमायेंगी. रांची के जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में आयोजित होनेवाले दो दिनी कार्यक्रम में लगभग 72 स्टॉल की प्रदर्शनी लगायी जायेगी, जिनमें जनजातीय समूहों के भी स्टॉल शामिल रहेंगे.

जेएसएलपीएस की ओर से लगाये जा रहे इन स्टॉलों में राज्य की सभी 32 जनजातियों की कला-संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जनजातीय स्वयं सहायता समूह के पांच स्टॉल भी लगाये जायेंगे. छह स्टॉल कल्याण विभाग तथा एक-एक स्टॉल खादी और झारक्राफ्ट के भी होंगे.

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 का आगाज स्वर कोकिला मोनिका मुंडू अपने मधुर स्वर से करेंगी. मोनिका झारखंड रत्न से सम्मानित हैं. 14 भाषाओं में पकड़ रखनेवाली और एक हजार से अधिक म्यूजिक एलबम गानेवाली मोनिका मुंडू 1993 से लगातार गाती आ रही हैं. वह फोलोरा, नदिया किनारे, न्यारी, हंसा जोड़ी जैसे कई बेहतरीन हिट नागपुरी म्यूजिक एलबम में अपना स्वर बिखेर चुकी हैं. उन्होंने एमएस धौनी फिल्म में भी काम किया है.

Exit mobile version