14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस: आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में, 32 वाद्ययंत्रों संग निकलेगी रीझ रसिका रैली

रैली में झारखंड के 32 विभिन्न जनजातीय वाद्ययंत्रों के संगम होगा. जिसमें असुर, बैंगा, बंजारा, बथुडी, बेदिया समेत कई जनजातियां शामिल होंगी.

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में 32 जनजातीय वाद्ययंत्रों के साथ रीझ रंग रसिका रैली निकेलेगी. जिसमें मांदर की थाप पर थिरकते हुए लोग नजर आयेंगे. झारखंड आदिवासी महोत्सव -2023 में रीझ रंग रसिका रैली आकर्षण का केंद्र होगा. नौ को दिन के 12 बजे रैली धुमकुड़िया भवन, करमटोली चौक से जेल रोड स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के लिए प्रस्थान करेगी.

रैली में झारखंड के 32 विभिन्न जनजातीय वाद्ययंत्रों के संगम होगा. जिसमें असुर, बैंगा, बंजारा, बथुडी, बेदिया, बिंझिया, बिरहोर, बिरजिया, चेरो, चिक-बड़ाईक, गोंड, गोडाइल, हो, करमाली, खड़िया, कंवर, खरवार, खोंड, किसान, कोरा, कोरवा, लोहरा, महली, माल पहाड़िया, मुंडा, उरांव, परहईया, संथाल, सौरिया पहाड़िया, सवर,भूमिज एवं कोल कलाकार वाद्ययंत्रों के साथ नजर आयेंगे.

असम से आंध्र तक के कलाकार आयेंगे :

आदिवासी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान के जनजातीय समुदाय के मेहमान अपनी परंपरा और संस्कृति से रू-ब-रू करायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नागपुरी, छऊ, डोमकच, पायका समेत अन्य नृत्य की प्रस्तुति होगी.

आदिवासी महोत्सव को मिलेगी अलग पहचान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव- 2023 को एक अलग पहचान मिलेगी. इस बार इस महोत्सव का देश भर में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है और खुशी की बात है कि देश- दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी परंपरा, कला- संस्कृति, रहन- सहन, आदिवासी उत्पाद और गीत-संगीत -नृत्य को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

इस कड़ी में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. सीएम ने यह बात सोमवार को सीएम आवास में उनसे मिलने आये केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल से कही. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नौ अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सीएम को आमंत्रित किया. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, प्रकाश हंस, मुन्ना उरांव, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, साइमन कच्छप, सोनू एक्का, अनीश अहमद, विजय बड़ाईक, जरिया उरांव, बबलू उरांव, धंजू नायक, सचिन कच्छप समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें