19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Tribal Day: झारखंड आदिवासी महोत्सव में मौसम डाल सकता है खलल, जानें क्या है वेदर रिपोर्ट

9 और 10 अगस्त को होने वाले झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 में देश-दुनिया की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. सभी को बेसब्री से इस महोत्सव का इंतजार है, लेकिन लोगों के इस उत्साह को मौसम की बारिश फीकी कर सकती है. आइए जानते हैं इन दो दिनों मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

Jharkhand Tribal Festival 2023: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर झारखंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. राज्य की सरकार झारखंड आदिवासी महोत्सव -2023 मनाने जी रही है. साल 2019 के बाद लगातार दूसरे साल रांची में ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. 9 और 10 अगस्त को होने वाले इस महोत्सव में देश-दुनिया की समृद्ध आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र आदि पर सेमिनार, कला एवं संगीत, परिधान, आदिवासी व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो आदि आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. सभी को बेसब्री से इस महोत्सव का इंतजार है, लेकिन लोगों के इस उत्साह को मौसम की बारिश फीकी कर सकती है.

दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में मानसून अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा, जिसके कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ताजा पूर्वनुामन के मुताबिक राज्य के कई स्थानों पर 14 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं विभाग का अनुमान है कि आज 8 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (संताल परगना) में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसका असर रांची में भी देखने को मिल सकता है, ऐसे में झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियों में बाधा आ सकती है.

मौसम विभाग का पूर्नुमान

  • 8 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा) में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा अन्य कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

  • 9 अगस्त को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है.

  • 10 और 11 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

  • 12 और 13 अगस्त को भी राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

  • 10 के बाद मौसम विभाग ने अब तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

8 और 9 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी

गर्जन और वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने 8 और 9 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में वे सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. भूलकर भी बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. विभाग ने किसानों से भी खास अपील की है कि वे खेतों में तब तक ना जाएं जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता.

अभी क्या है मानसून की स्थिति

फिलहाल, औसत समुद्र तल पर मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है और पूर्वी छोर बहराइच, गोरखपुर, सुपौल, कोच बिहार से होकर गुजर रहा है और वहां से पूर्व की ओर मणिपुर की ओर बढ़ रहा है. कल तक बंगाल की खाड़ी में एक टर्फ बना हुआ था. यह झारखंड, बिहार, यूपी होता हुआ पंजाब की ओर बढ़ रहा था. इसी का असर इन राज्यों के कई जिलों में पड़ा और बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक वर्षा 38.0 सस कोडरमा में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30.2 डिग्री सेसि गोड्डा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेसि रांची में दर्ज किया गया.

झारखंड में अब भी 37 प्रतिशत कम बारिश

झारखंड में बीते कुछ दिन से मानसून सक्रिय है. फिर भी बारिश की कमी पूरी नहीं हो पाई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब भी 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 1 जून से 8 अगस्त तक पूरे राज्य में 378.7 मिमी ही बारिश हुई है. जबकि, इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 590.8 मिमी है. झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 61 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि, सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में हुई, वहां अभी 1 प्रतिशत बारिश की कमी है. सिमडेगा के बाद साहिबगंज में भी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, वह भी सामान्य से कम ही है. साहिबगंज में अभी सामान्य से 3 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से मानसून सक्रिय रहने के कारण बारिश की कमी थोड़ी कम हुई है. 10 दिन पहले तक राज्य में जहां सामान्य से आधा के करीब ही बारिश हो पायी थी. अब बारिश की कमी का प्रतिशत घटकर 36 हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में मानसून सक्रिय रहने से बारिश की कमी करीब-करीब पूरी तरह दूरी हो जाएगी.

Also Read: झारखंड में 3 दिनों तक एक्टिव रहेगा मानसून, होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें