जेएसएसपीएस के बाबूलाल यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में भाग लेने पेरू जायेंगे
सोमवार को बाबूलाल भारतीय जूनियर वेटलिफ्टिंग टीम के साथ रवाना हो गये.
रांची. झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के पावरलिफ्टर बाबूलाल यूथ वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे. साउथ अमेरिका में 22 से 26 मई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में बाबूलाल अंडर-17 आयु वर्ग के 49 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. सोमवार को बाबूलाल भारतीय जूनियर वेटलिफ्टिंग टीम के साथ रवाना हो गये. रामगढ़ के रहने वाली बाबूलाल झारखंड बनने के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में इनका चयन 28 दिसंबर 2023 से आठ जनवरी 2024 तक इटानगर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ जूनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के आधार पर हुआ है. झारखंड वेटलिफ्टिंग के सचिव अनिल जायसवाल और कोच गुरविंदर सिंह ने बाबूलाल को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है