16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत मरिया महागिरजाघर में माता मरियम के सम्मान में आराधना

संत मरिया महागिरजाघर में शुक्रवार को माता मरियम के सम्मान में विशेष आराधना हुई.

रांची़

संत मरिया महागिरजाघर में शुक्रवार को माता मरियम के सम्मान में विशेष आराधना हुई. इस आराधना में रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद, संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड आदि शामिल हुए. सबसे पहले पालकी पर माता मरियम की प्रतिमा को महागिरजाघर परिसर के आराधना स्थल पर लाया गया. माता मरियम की आराधना का संचालन कर रही कैथोलिक महिला समिति की प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरे महीने घरों, मोहल्लों और टोलों में माता मरियम की आराधना की है. हम यीशु ख्रीस्त को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने माता मरियम की मध्यस्थता से हमारी प्रार्थनाओं को सुना. इस अवसर पर माता मरियम की वंदना में कई गीत गाये गये. आराधना के दौरान यीशु के दुखभोग, उन्हें क्रूस की मृत्यु की सजा सहित माता मरियम से संबंधित प्रसंगों का मंचन किया गया. मसीही कैलेंडर में हर महीने किसी न किसी संत की आराधना होती है. कैथोलिक विश्वास में मई महीना विशेष रूप से माता मरियम की आराधना के लिए समर्पित है. इस पूरे महीने विश्वासी टोलों-मोहल्लों में एकत्र होकर माता मरियम की आराधना करते हैं. महीने के अंतिम दिन गिरजाघरों में विशेष रूप से आराधना की जाती है.

रांची पेरिश चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई

इधर सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के रांची पेरिश कमेटी के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. प्रत्याशियों में जोन तिर्की, अनुशील किस्पोट्टा, अरुणिमा टोप्पो, आलोक तिर्की, राजकुमार नागवंशी, शीलवंती खलखो, मनोनीत सोके, सामुएल तिग्गा, हिमांशु निलय कुजूर, हितेश पन्ना, उषा कच्छप, रूबेन मालतो, नथानियल बरवा आदि शामिल हैं. पेरिश कमेटी में पांच लोगों का चुनाव हाेगा. विजेता प्रत्याशी का कार्यकाल तीन वर्षाें का होगा. इसमें सी पेरिश, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए चुने जायेंगे. नौ जून को चुनाव को लेकर आम सभा होगी. 16 जून को चुनाव होगा. रांची पेरिश के अलावा छोटानागपुर के कडरू पेरिश सहित कई अन्य डायसिस में भी पेरिश कमेटी के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें