Ranchi News : सफला एकादशी पर बही भजनों की गंगा
Ranchi News : श्रीश्याम मंदिर में गुरुवार को सफला एकादशी पर प्रातः से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
रांची. श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में गुरुवार को सफला एकादशी पर प्रातः से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रात: पांच बजे मंदिर का पट खोलकर मंगला आरती करके बाल भोग लगाया गया. एकादशी पर प्रातः कालीन शृंगार करके शृंगार आरती की गयी और भोग अर्पित किया गया. प्रातः से ही भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन होता रहा. सायंकालीन विशेष भव्य शृंगार किया गया.
देवी-देवताओं को नवीन पोशाक व फूलों से सजाया
इस मौके पर श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं को नवीन पोशाक पहनाकर कोलकाता से मंगाये गये फूलों से सजाया गया. एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ. इस दौरान अखंड ज्योत जलायी गयी. अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में तीन घंटे का भजन- संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ. जिसमें श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, सलज अग्रवाल, अनुज मोदी, मनोहर केडिया, साकेत ढांढनिया, वेदभूषण जैन पप्पू, किशन शर्मा, रोशन खेमका और निखिल नारनोली ने भजनों की गंगा प्रवाहित की.
महाआरती करके भक्तों को प्रसाद बांटा गया
प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल ने अपने लोकप्रिय भजनों का गायन कर भक्तों को भक्ति के सागर में डुबो दिया. देर रात महाआरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. मौके पर मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संजय सर्राफ, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, मुकेश वर्णवाल और अभिषेक सरावगी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है