Ranchi News : तुझको मनाएंगे भजन तेरा गायेंगे…,पर झूम उठे श्रद्धालु

Ranchi News : श्री श्याम मंदिर में मोक्षदा एकादशी पर भक्तों ने खाटू नरेश की पूजा अर्चना कर सबकी मंगलकामना की. खाटू नरेश की शृंगार आरती हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:18 PM

रांची. श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में बुधवार को मोक्षदा एकादशी पर भक्तों ने खाटू नरेश की पूजा अर्चना कर सबकी मंगलकामना की. सुबह 8:30 बजे खाटू नरेश की शृंगार आरती हुई. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शाम में संध्याकालीन विशेष शृंगार किया गया.

खाटू नरेश को पहनायी गयी नवीन पोशाक

इससे पहले खाटू नरेश को कत्थई (मैरुन) रंग की नवीन पोशाक पहनायी गयी. लड्डू गोपाल, शालीग्राम, गरुड़, श्रीश्यामेश्वर महादेव, श्रीहनुमान, रिद्धी-सिद्धी, प्राचीन तेल चित्रों व गुरुजनों का भी विशेष शृंगार किया गया. मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में सभी गर्भगृहों का श्रृंगार किया गया. मुख्य समारोह रात 9.30 बजे मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में शुरू हुआ. डोरंडा निवासी संजय सर्राफ ने पत्नी पिंकी सर्राफ और बेटी प्रियांशी सर्राफ के साथ खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने ज्योत-पूजन अनुष्ठान करवाया.

इन्होंने दी सेवा

अन्नपूर्णा सरावगी, सुभाष-रौनक पोद्दार, मुकेश मित्तल, मनीष-सुधा अग्रवाल और मुकेश बरनवाल ने भी सेवा दी. वहीं श्रवण ढांढनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, मनोहर केडिया, सलज अग्रवाल सोनू, पंकज गाड़ोदिया, निखिल नारनोली, वेदभूषण जैन पप्पू, रतन शर्मा, साकेत ढांढनिया, रोशन खेमका, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार ने भजनों से खाटू नरेश को रिझाया. इस अवसर पर रतन शर्मा, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमनी, अभिषेक सरावगी ने प्रसाद वितरित किया.देर रात महाआरती के साथ मोक्षदा एकादशी कार्यक्रम का संपन्न हुआ.

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में बही भजनों की गंगा

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में बुधवार को एकादशी पर्व मनाया गया. श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाकर अन्य देवी-देवताओं का विशेष शृंगार किया गया. सुबह आठ बजे शृंगार आरती से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. रात नौ बजे श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखंड पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. मंडल के सदस्यों ने तुझको मनाएंगे भजन तेरा गायेंगे…, तेरा हूं दीवाना दिलदार सांवरे.., खड़ा हूं तेरी चौखट पर.., भजनों का गायन कर वातावरण को श्याममय बना दिया. रात 12 बजे महाआरती हुई. इस अवसर पर रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चंद्रप्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, अमित जालान, अभिषेक डालमिया, नितेश केजरीवाल, जीतेश अग्रवाल, नितेश लाखोटिया, विकास पाड़िया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version