Loading election data...

रांची में जब सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आया गुस्सा, सरेआम युवक को जड़ दिया था थप्पड़

तब रांची में बृजभूषण भी मौजूद थे. यूपी का रहनेवाला एक युवा पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहता था, लेकिन उसकी उम्र 15 साल से ज्यादा होने की वजह से उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.

By Sameer Oraon | January 20, 2023 1:33 PM

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. देश के कई नामचीन पहलवान सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए अभी भी जंतर मंतर पर बैठे हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, सांसद बृजभूषण का विवादों से नाता बहुत पुराना है. झारखंड की राजधानी रांची में भी उन्होंने काफी सूर्खियां बटोरी थी. दरअसल दिसंबर 2021 में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रांची में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी.

वहां बृजभूषण भी मौजूद थे. यूपी का रहनेवाला एक युवा पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहता था, लेकिन उसकी उम्र 15 साल से ज्यादा होने की वजह से उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. उस पहलवान ने बृजभूषण से रिंग में उतारने की मांग की. बस इतने में ही सांसद ने अपना आपा खो दिया और युवक को सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया. बाद में कुशती संघ के दूसरे सदस्यों ने उस युवक को दूर ले गये और सांसद जी को शांत कराया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खेल मंत्रालय आश्वासन पर भी नहीं मानें पहलवान

मामले को तुल पकड़ता देख कल खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने भी पहलावानों से मुलाकात की और उन पर लगे आरोपों की जांच कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया, मगर बातचीत से पहलवान संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने और कुश्ती महासंघ को भंग करने की अपनी मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया.

बजरंग पुनिया ने वृंदा करात को मंच से उतारा, कहा- प्लीज, राजनीति नहीं :

गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात खिलाड़ियों के मंच पर पहुंची, तो उन्हें खिलाड़ियों ने नीचे उतरने को कह दिया. वृंदा करात स्टेज पर चढ़ गयीं. उनसे बजरंग पुनिया ने नीचे आने का आग्रह किया. बजरंग ने कहा कि प्लीज इस मुद्दे को राजनितिक मत बनाइए. हमारी लड़ाई फेडरेशन से है, न की सरकार से.

Next Article

Exit mobile version