Wrestling : रांची जिला सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती टीम का चयन ट्रायल
इनमें से 32 पहलवानों का चयन किया गया है.
रांची. पिपरा (पलामू) में 27-29 नवंबर तक होनेवाली 25वीं झारखंड राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली रांची जिला टीम का चयन ट्रायल बुधवार को हुआ. सीनियर पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता सह ट्रायल का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम मोरहाबादी में हुआ. प्रतियोगिता सह ट्रायल में 60 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया. इनमें से 32 पहलवानों का चयन किया गया है. चयनित पहलवान पिपरा में होनेवाली कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. यह जानकारी रांची जिला कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है