रांची विवि : खड़िया विषय में डीएसइ वन में पूछे गये टू के सवाल

रांची विवि द्वारा संचालित स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा में सोमवार को खड़िया विषय के कई विद्यार्थियों ने गलत प्रश्न पत्र देने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 11:57 PM

रांची. रांची विवि द्वारा संचालित स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा में सोमवार को खड़िया विषय के कई विद्यार्थियों ने गलत प्रश्न पत्र देने का आरोप लगाया है. विद्यार्थियों का कहना है कि खड़िया विषय के प्रश्न पत्र में डीएसइ वन लिखा हुआ है, लेकिन जो प्रश्न पूछे गये हैं, वे सभी डीएसइ टू के हैं. विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत विवि परीक्षा विभाग में भी की है. परीक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों से लगाये गये आरोपों को साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करने की बात कही है, ताकि विवि आगे की कार्रवाई कर सके. इधर सोमवार को विवि अंतर्गत अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रही.

स्नातक सेमेस्टर वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय

रांची. रांची विवि अंतर्गत बीए/बीएससी/बीकॉम (एफवाइयूजीपी) 2023-27 तथा सीबीसीएस 2023-26 सेमेस्टर वन रेगुलर व वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के चार से 12 अप्रैल 2024 तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2024 तक भरे जायेंगे. विलंब शुल्क 400 रुपये व प्रतिदिन 100 रुपये दंड के साथ फॉर्म 16 से 20 अप्रैल 2024 तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क 300 रुपये, लोकल लेवी 250 रुपये, मार्क्स शीट शुल्क 50 रुपये और अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version