Ranchi news : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी एक्स-रे की सुविधा : अजय सिंह
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव गुरुवार को होटल बीएन चाणक्या में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित स्टेट टीबी फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
रांची. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों की जांच को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. राज्य में टीबी से ठीक हुए लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में प्रशिक्षित कर उनका सहयोग लोगों को जागरूक करने में लिया जायेगा. श्री सिंह गुरुवार को होटल बीएन चाणक्या में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित स्टेट टीबी फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि टीबी फोरम का उद्देश्य विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के तहत मुफ्त जांच, उपचार एवं निक्षय पोषण योजना, टीबी मुक्त पंचायत इत्यादि के अलावा अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी टीबी रोगियों को जोड़ने के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने में सहयोग प्राप्त करना है. टीबी फोरम का विस्तार जिला स्तर से प्रखंड एवं पंचायत स्तर किया जाना है. उन्होंने सीएसआर व एनजीओ से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया. साथ ही राज्य में टीबी बीमारी से ग्रसित क्षेत्र एवं समूह का मैपिंग करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए रैली आयोजित करने का निर्देश दिया. अच्छे कार्य करने वाले टीबी चैंपियन, निक्षय मित्र, एनजीओ इत्यादि को पुरस्कार देने को कहा.दूसरे राज्यों का किया जायेगा अध्ययन : अबू इमरान
एनएचएम के अभियान निदेशक अबू इमरान ने टीबी मरीजों की जांच दर में वृद्धि करने व अन्य राज्यों में टीबी उन्मूलन के लिए किये जा रहे अच्छे कार्यों का अध्ययन कर इसे राज्य में लागू करने की बात कही. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सीके शाही ने टीबी के बचाव व उसके उपचार के विषय में विस्तार से जानकारी दी. राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने झारखंड का अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, कल्याण विभाग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, सीसीएल, बीसीसीएल, जिंदल के साथ विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है