15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा हादसा टला: शैक्षणिक भ्रमण पर गये संत जेवियर कॉलेज रांची की बस पलटी, 14 लोग घायल

संत जेवियर्स कॉलेज रांची के बीएड के 22 विद्यार्थियों से भरी बस गंगटोक के पास मंगलवार को पलट गयी. हादसे में 14 विद्यार्थी घायल हो गये. सीएम हेमंत सोरेन ने सिक्किम के मुख्यम‍ंत्री से बात की है

रांची : शिक्षणिक भ्रमण पर गये संत जेवियर कॉलेज रांची के विद्यार्थियों से भरी बस गंगटोक के पास कल पलट गयी. इस हादसे में 14 विद्यार्थी घायल हो गये. घायल विद्यार्थियों में श्वेता, सुमित कुल्लू, अल्फा, अंशुमाला, नूतन तिर्की और रितु सहित अन्य हैं. इस घटना की वस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ फादर नोबोर लकड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुछ विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिनमें से दो को सिर में चोट लगी है.

बाकी को सामान्य चोट है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड के स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा को घायल विद्यार्थियों को एयर लिफ्ट कर रांची लाने का निर्देश दिया है. हालांकि मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण यह काम नहीं हो पाया.

सीएम हेमंत ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोलय से भी फोन पर बात की. सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी दी कि बच्चों के इलाज की व्यवस्था सिक्किम में ही की गयी है. फिलहाल खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट नहीं करा पा रहे हैं, इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं सिक्किम सरकार स्वस्थ विद्यार्थियों को बस से रांची भेजने की तैयारी में है.

वापस लौटने के क्रम में हुआ हादसा :

बीएड सत्र 2020-22 के विद्यार्थी 22 जून को रांची से सिक्किम के लिए रवाना हुए थे. सिलीगुड़ी से तीन बस से 66 से 70 स्टूडेंट गंगटोक गये थे. मंगलवार को सभी गंगटोक से सिलीगुड़ी लौट रहे थे. रात की ट्रेन से उन्हें रांची लौटना था. इसी दौरान सिक्किम के तादोंग के छह माइल के निकट एक बड़ी चट्टान से बस जा टकरायी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को मनिपाल सेंट्रल रेफल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिक्किम पुलिस के अनुसार, हादसा बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. मूसलधार बारिश होने के कारण राहत कार्य में काफी परेशानी हुई. अस्पताल प्रबंधन ने जनकारी दी है कि तीन-चार घायलों को छोड़ कर सभी की हालत सामान्य है.

राज्यपाल रमेश बैस ने की घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

राज्यपाल रमेश बैस ने संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों से भरी बस के गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे में घायल हुए सभी विद्यार्थियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और सकुशल घर वापसी की प्रार्थना की.

आंखों-देखी : जैसा अंकिता ने बताया
ड्राइवर नहीं दिखाता सूझबूझ, तो बस चली जाती खाई में

दुर्घटनाग्रस्त बस के पीछे आ रही दूसरी बस में बैठी छात्रा अंकिता ने बताया कि सुबह 11 बजे की बात है, मौसम खराब था. बस अपनी रफ्तार से चल रही थी. हमारी बस कुछ ही दूरी पर थी. इसी दौरान हमें पता चला कि आगे चल रही बस का ब्रेक फेल हो गया है. उस बस के ड्राइवर ने सभी छात्रों से कहा कि सभी सीट पकड़कर बैठ जायें. इसके बाद ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे दीवार की तरफ मोड़ दिया, जिससे बस पलट गयी. अगर बस दूसरी तरफ जाती, तो खाई में गिर जाती, जिसके बाद किसी का बचना मुश्किल होता.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें