जेवियर प्रीमियर लीग: सीएसके की टीम बनी चैंपियन
जेवियर प्रीमियर लीग: सीएसके की टीम बनी चैंपियन
रांची. रांची क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित जेवियर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें जेवियर सीएसके ने जेवियर एसआरएच को 43 रनों से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 93 रन बनाये. इसमें विवेक ने 26 व सोरिया ने 36 रन की पारी खेली. हर्षित ने तीन व रोशन ने दो विकेट लिये. जवाब में एसआरएच की टीम 16.3 ओवर में 50 रन पर सिमट गयी. इसमें विक्रम ने 31 रन बनाये. सौरिया व मयंक ने दो-दो विकेट लिये. लीग में मैन ऑफ द सीरीज उमंग कुमार, बेस्ट बॉलर विक्रम बंधु, बेस्ट ऑलराउंडर अहमद विलदान और फाइनल के मैन ऑफ द मैच सौरिया समूह बने. मुख्य अतिथि कृषि विभाग के सलाहकार अभिनव मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर आरडीसीए के पूर्व सचिव मो वसीम, मो उजैर, अंजनी रंजन, समीर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है