एक्सआइएसएस और यूनिसेफ झारखंड मिलकर करेंगे बाल संरक्षण
एक्सआइएसएस रांची और यूनिसेफ झारखंड मिलकर बाल संरक्षण को बढ़ावा देंगे.
रांची. एक्सआइएसएस रांची और यूनिसेफ झारखंड मिलकर बाल संरक्षण को बढ़ावा देंगे. दोनों संस्थानों के बीच बुधवार को एमओयू हुआ. राज्य में बाल संरक्षण को मजबूती देने के लिए संस्थाएं ””संपर्क”” कार्यक्रम चलायेंगी. इससे जिला प्रशासन को बाल संरक्षण तंत्र को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. संपर्क कार्यक्रम राज्य के देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, पश्चिम सिंहभूम, साहिबगंज समेत अन्य जिलों में चलाया जायेगा. बाल विवाह और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाज से खत्म करने और संबंधित मामलों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने कहा कि संस्था समय-समय पर सामाजिक विषयों को लेकर गंभीर कदम उठाती रही है. यूनिसेफ झारखंड के साथ मिलकर बच्चों को उनका अधिकार दिलाया जायेगा. इससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा. परियोजना प्रमुख डॉ अनंत कुमार ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में समर्पित टीम काम करेगी. साथ ही बाल संरक्षण संबंधित मुद्दों की मॉनिटरिंग कर त्वरित सूचना उपलब्ध करायेगी.