XISS रांची का 62वां दीक्षांत समारोह आज, 253 छात्रों को मिलेगी डिग्री
XISS रांची का आज 62वां दीक्षांत समारोह है. जिसमें 22 टॉप रैंकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 11 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.
XISS Ranchi 62nd Convocation Ceremony: एक्सआईएसएस रांची का 62वां दीक्षांत समारोह आज यानी छह मई को शाम चार बजे शुरू होगा. बैच 2021-2023 के 253 विद्यार्थियों को पीजीडीएम डिग्रियां बांटी जायेंगी. मुख्य अतिथि पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया एंड साउथ एशिया चेयरमैन मनीष शर्मा होंगे. दीक्षांत समारोह में 22 टॉप रैंकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें 11 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.
साथ ही पांच विद्यार्थियों के बीच 1,67,000 रुपये का नकद पुरस्कार और 24 विद्यार्थियों के बीच 7.2 लाख रुपये संस्थागत स्कॉलरशिप के तहत दिये जायेंगे. एससी-एसटी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप, मेधावी विद्यार्थियों को फादर माइकल अलबर्ट विंडी एसजे मेमोरियल अवार्ड और सभी श्रेणी के ओवरऑल परफॉरमर को फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
इस वर्ष फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल अवार्ड सह प्रतिष्ठित एलुमिनाई अवार्ड सत्र 2005-07 के छात्र सह डायरेक्टर एशिया पैसिफिक लीडर, ग्लोबल ट्रांसफर प्राइसिंग सेंटर, डेलोइट हैस्किन्स एंड सेल्स एलएलपी सौम्य मुखर्जी को दिया जायेगा. इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक संस्थान को सेवा दे चुके 34 प्राध्यापकों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
Also Read: उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल करेंगे टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित