Loading election data...

ओरमांझी में कलश शोभायात्रा के साथ यज्ञ अनुष्ठान शुरू

551 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 5:55 PM

ओरमांझी. प्रखंड के पार बारीडीह पारपांचा में तीन दिवसीय श्रीश्री हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह का शुभारंभ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ हुआ. इस दौरान 551 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल उठाया और यज्ञाचार्य पंडित धनंजय मिश्रा के मंत्रोच्चच्ण के बाद सभी मंदिर परिसर पहुंचीं. यहां यज्ञाचार्य व मुख्य यजमान दयाल महतो, धृतनाथ महतो मुटैर देवी की ओर से मंडप प्रवेश कराया गया. पांच अप्रैल को यज्ञ मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, हवन व अखंड कीर्तन, छह अप्रैल को हवन, पूर्णाहुति व सात अप्रैल को भक्ति जागरण के साथ अनुष्ठान का समापन होगा. मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिप सदस्य सरिता देवी, डॉ पारसनाथ महतो, कैलाश पाहन, दिलीप मेहता, आनंद महतो, भोला महतो, फूलेंद्र महतो, पन्नालाल महतो, सीता देवी, दयाल महतो व लीला देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version