यश मॉडल लव जिहाद मामला : आरोपी तनवीर अख्तर की जमानत याचिका खारिज

रांची के लव जिहाद मामले में आरोपी तनवीर अख्तर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. युवती से मॉडलिंग के नाम पर लव जिहाद के आरोपी यश मॉडलिंग एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर को रांची के सिविल कोर्ट से जमानत नहीं मिली है.

By Aditya kumar | June 27, 2023 6:26 PM

Ranchi Yash Model Love Jihad Case: रांची के लव जिहाद मामले में आरोपी तनवीर अख्तर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. युवती से मॉडलिंग के नाम पर लव जिहाद के आरोपी यश मॉडलिंग एजेंसी के संचालक तनवीर अख्तर को रांची के सिविल कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. उनकी जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह की अदालत में की जा रही थी.

14 जून को बिहार से अररिया से रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि तनवीर को 14 जून को बिहार से अररिया से रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, रांची पुलिस के द्वारा आरोप लगाने वाली मॉडल का आठ जून को कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है साथ ही इसके अलावा युवती का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था। आरोपी तनवीर अख्तर ने जमानत याचिका दायर की थी लेकिन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह की अदालत में सभी पक्षों को सुनने के बाद तनवीर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

Also Read: रांची नगर निगम चुनाव : सरकार और निगम से झारखंड HC नाराज, नहीं दिया जवाब तो लगेगा जुर्माना

जानिए युवती ने क्या लगाए है आरोप ?

बता दें कि युवती का आरोप था कि मॉडलिंग की क्लास के दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट की. आरोपी ने शुरू में अपना नाम भी दूसरा बताया था. युवती का यह भी आरोप है कि उसने अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया. बाद में शादी के लिए धर्म बदलने का आग्रह भी किया. प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आरोपी के खिलाफ 29 मई 2023 को मुंबई के वर्सोवा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने केस को रांची पुलिस के पास भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version