17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये साल भी बीत गया, नहीं सुधरी रांची की यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा स्टैंड बने सरदर्द

साल बीत गया लेकिन, राजधानी में जाम की समस्या बरकरार है. जाम में फंसने से लोगों का समय बर्बाद हो रहा है. स्वास्थ्य भी लगातार प्रभावित हो रहा है. लोग सांस की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं.

Jharkhand News: राजधानी रांची में जाम लगने की समस्याओं का इस साल भी निदान नहीं निकाला जा सका है. यह रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है. लोग ऑफिस ऑवर के अलावा रोज दो घंटे जाम झेलते हैं. अब तो लोग काम के आठ घंटे में जाम दो घंटे जोड़ कर दस घंटे समझ कर चलते हैं. जाम में फंसने से लोगों का काफी समय बर्बाद हो जा रहा है. इतना ही नहीं, अधिक समय जाम में रहने से धूल और धुआं में सांस लेने से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. लोग सांस की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं.

जाम से निबटने के लिए नहीं बनी कोई खास योजना

राजधानी में जाम से निबटने के लिए कोई भी खास योजना नहीं बनी. जाम से निजात के लिए केवल अतिक्रमण हटाया गया. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बताते हैं कि राजधानी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कोई भी खास योजना नहीं बनायी जा सकी है. जाम से निजात के लिए मेन रोड में केवल अतिक्रमण और नो पार्किंग में लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है. 2022 में हाइकोर्ट डोरंडा में था. कुछ न्यायाधीश के मेन रोड से गुजरने के दौरान जाम की स्थिति देखकर हाइकोर्ट का डंडा चला था. उसके बाद पूर्व एसएसपी किशोर कौशल गंभीर हुए थे. अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण होने पर संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की योजना बनी थी, लेकिन वह धरी की धरी रही गयी. नये एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा आये, वह जाम हटाने के लिए स्वयं मेन रोड में उतरे. इसमें दो दिन स्थिति ठीक रही, उसके बाद फिर से वही स्थिति बन गयी.

हर चौक पर ई-रिक्शा का बना स्टैंड, करते हैं यातायात बाधित

राजधानी में छह हजार ई-रिक्शा पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बन चुके हैं. इससे आम लोग परेशान हैं. मेन रोड ही नहीं, हर रोड में ई-रिक्शा के प्रकोप से वाहन चालक परेशान हैं. हर रोड के चौक पर ई-रिक्शा का स्टैंड बन गया है, जो जाम का सबसे बड़ा कारण है. चडरी चौक, जेल चौक, कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक,सर्जना चौक, बरियातू चौक, कोकर चौक, तिरिल चौक, रिम्स चौक, हरमू चौक और न्यू मार्केट से हरमू जाने वाले रोड में इ-रिक्शा स्टैंड बन गया है.

फ्लाइओवर निर्माण के कारण जाम की समस्या बरकरार

रांची में वर्षों से बन रहे कांटाटोली फ्लाइओवर के कारण लोग सड़क जाम से त्रस्त हैं. इनके निर्माण कार्य के कारण जाम लग रहा है. कांटाटोली फ्लाइओवर के कारण कोकर से लेकर बहू बाजार तक रोड की स्थिति भी जर्जर हो गयी है. मजबूरी में लोग इस रोड पर चलते हैं, क्योंकि मेन रोड की स्थिति भी जाम के लिहाज से बहुत अच्छी नहीं है. मेकन व रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण के कारण लोग लंबी दूरी तय कर लेते हैं, लेकिन सड़क जाम में फंसना नहीं चाहते.

Also Read: एक साल में चार बार हुआ टेंडर, फिर भी झारखंड के शिक्षकों के लिए नहीं खरीदे जा सके टैब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें