Ranchi News : स्लम के विद्यार्थियों को वाइएमसीए देगा वोकेशनल ट्रेनिंग

Ranchi News : स्लम और गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए वाइएमसीए दो दिसंबर से वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:34 AM

रांची. स्लम और गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए वाइएमसीए दो दिसंबर से वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू करेगा. वाइएमसीए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, कांटाटोली के सचिव आशीष टोपनो ने कहा कि दो दिसंबर से शुरू होनेवाले पहले बैच में 30 विद्यार्थियों को लिया जायेगा. ये विद्यार्थी 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा ड्रॉप आउट और ग्रेजुएशन करनेवाले विद्यार्थियों को भी ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा. यह ट्रेनिंग छह महीनों की और नि:शुल्क होगी. छह महीने के दौरान विद्यार्थियों को स्पोकेन इंग्लिश, कंप्यूटर स्किल, अंक गणित, व्यावसायिक कौशल, जीवन कौशल, व्यावसायिक नीति व उद्यमिता प्रशिक्षण की जानकारी दी जायेगी.

विद्यार्थियों में आत्मविश्वास होगा विकसित

आशीष टोपनो ने बताया कि कार्यक्रम में हेड हेल्ड हाई संस्थान भी शामिल होगा, जो प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को नौकरी से जोड़ने का काम करेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवा सिर्फ स्किल ही नहीं सीखेंगे, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी विकसित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले प्रशिक्षण के बाद 26 लोगों के बैच में 23 लोगों को नौकरी पर लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये गरीब तबके के युवाओं के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन आ रहा है. यह वाइएमसीए का उद्देश्य भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version