रांची: रांची की योग विशेषज्ञा डॉक्टर अर्चना कुमारी को योगिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, उत्तराखंड और एडु गर्ल लाइफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया. भारतीय योग संघ के सचिव डॉ. सुबोध तिवारी ने यह सम्मान दिया. डॉ अर्चना कुमारी झारखंड की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार थी, जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है.
बता दें कि यह अवार्ड योग के क्षेत्र में महिलाओं को मिलने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे देश और विदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है. समारोह में परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती, पूज्य साध्वी भगवती, एडु गर्ल लाइफ के संस्थापक के अलावा उत्तराखंड के कई मंत्री एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Also Read: CISCE की नेशनल लेवल योग प्रतियोगिता में रांची के बच्चों ने कोलकाता में जीते सिल्वर और ब्रोंज मेडल, देखें PICS
डॉ अर्चना कुमारी रांची के अरगोड़ा निवासी श्री ललन प्रसाद की बेटी है. उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड से योग विज्ञान में मास्टर्स एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. वह वर्तमान में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष निदेशालय में कार्यरत है. इससे पहले उन्हें योग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक समेत कई पुरस्कार मिल चुका है. डॉ अर्चना की योग पर आधारित तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी है. बता दें कि वह लगभग 20 वर्षों से योग के क्षेत्र से जुड़ी हुई है. योग के प्रचार प्रसार अलावा वह शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने का भी कार्य करती है.
कई लोगों ने दी बधाई
डॉ अर्चना कुमारी को योगिनी अवार्ड मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के अलावा चंचल भट्टाचार्य, जगदीश सिंह जग्गू, डॉक्टर राजेश गुप्ता और शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है.