राफिया बोलीं- नजर बदलिए नजारा खुद बदल जायेगा
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में योग शिक्षिका राफिया नाज के कपड़े पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि कपड़े की कमी नहीं है. पूरा कपड़ा पहन कर योग कीजिए, कौन मना किया है.
इरफान ने नाज के कपड़े पर उठाया सवाल
रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में योग शिक्षिका राफिया नाज के कपड़े पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि कपड़े की कमी नहीं है. पूरा कपड़ा पहन कर योग कीजिए, कौन मना किया है. बॉडी पार्ट को दिखाने के लिए कपड़े नहीं पहनें. इस्लाम या कोई भी समाज इस बात की इजाजत नहीं देगा. पर्दे में रह कर काम करें. योग के बदले अंग प्रदर्शन नहीं करें.यह बर्दाश्त नहीं होगा.
इसके जवाब में राफिया नाज ने कहा है कि इरफान भाई को मेरा कौन सा कपड़ा नागवार गुजरा, उन्हें बताना चाहिए. यह भी बतायें कि जो महिलाएं तैराकी करती हैं, वे क्या करेंगी. कहां लिखा हुआ है कि बुर्का पहनकर योग करना है. उन्होंने कहा योग, नृत्य अथवा मंच पर प्रदर्शित होनेवाली कला की जगह इरफान भाई को अंग ही दिखता है. मैं खुदा से दुआ करुंगी कि खुदा उनके इस नजरिए का इंसाफ करे.
राफिया ने कहा कि सानिया मिर्जा, शबाना आजमी, बॉलीवुड के एक्टर्स, क्रिकेटर और मॉडलिंग में शामिल होनेवाली महिलाओं की हुनर की जगह इरफान भाई को सिर्फ उनका अंग व कपड़ा दिखता है. नबी ने फरमाया है कि जो अच्छा है, उसे स्वीकार कर लो. जो बुरा है उसे छोड़ दो. योग हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.
मैं नबी के बताये रास्ते पर चलकर लोगों को स्वस्थ करने का काम कर रही हूं. इरफान भाई नजर बदलिए, नजारा खुद बदल जायेगा. बुरी नजर वाले को अल्लाह माफ करें, यही मेरी दुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.