शिक्षण संस्थानों में कराया गया योग, शिक्षक-विद्यार्थी हुए शामिल
राजधानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
रांची. राजधानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए इसे अपनाने पर जोर दिया गया. इस मौके पर योग की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी गयी.
रांची विवि
रांची विवि में एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र संगठन, रांची तथा स्कूल ऑफ योगा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को योग दिवस पर दीक्षांत मंडप में कार्यक्रम किया गया. मौके पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नियमित योग स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. मौके पर स्कूल ऑफ योग के प्राध्यापक डॉ मनोज सोनी ने योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी. इससे पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार ने स्वागत किया. संचालन डॉ जयप्रकाश रजक व धन्यवाद ज्ञापन डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. मौके पर डॉ मधुलिका वर्मा, सर्वेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अर्चना दुबे, डॉ एमसी मेहता, डॉ बीपी सिन्हा, डॉ आशीष कुमार झा आदि उपस्थित थे. डॉ संतोषी कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक सरल योग अमृत का लोकार्पण भी किया गया.डीएसपीएमयू
योग दिवस पर डीएसपीएमयू के नये प्रशासनिक भवन में डिपार्टमेंट ऑफ यौगिक साइंस, एनएसएस, एनसीसी व बीएड विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि मन की शांति के लिए सबसे बढ़िया साधन योग है. शिक्षकों, पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह, कर्मियों और विद्यार्थियों ने पंतजलि विवि हरिद्वार के प्रशिक्षक अमित केसरी, योग विभाग की मिनी सहाय, मनीष कुमार और पीटीआइ परमेश्वर महतो के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया.संत जेवियर्स कॉलेज
संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया. एनएसएस और आइक्यूएसी ने मिलकर योग सत्र का संचालन किया. योग प्रशिक्षक शशि प्रिया ने योगासनों का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्राचार्य डॉ फादर नबोर लकड़ा एसजे, प्रो राम मुर्मू, प्रो कमलदीप, एनएसएस छात्र प्रतिनिधि उर्वी, सिदरा समेत अन्य उपस्थित थे.मारवाड़ी कॉलेज
मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया. इसमें योगाभ्यास कराया गया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने योग के महत्व के बारे में बताया. मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ एएन शाहदेव, डॉ उमेश कुमार, एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी अनुभव चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.आरएलएसवाइ कॉलेज
आरएलएसवाइ कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी के तत्वावधान में शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ जेपी सिंह, बर्सर डॉ विजय कुमार, डॉ पीपी अशुतोष, डॉ भावना कुमारी, डॉ कुमारी रीता, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.गोस्सनर कॉलेज
गोस्सनर कॉलेज में शुक्रवार को योग दिवस मना. मौके पर विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने मिलकर योगाभ्यास किया. आर्ट ऑफ लिविंग के पीएन सिंह ने योग की महत्ता बतायी.वीमेंस कॉलेज
वीमेंस कॉलेज में योग दिवस पर कई कार्यक्रम हुए. एनसीसी, बीएड विभाग सहित अन्य विभागों की छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्या डॉ सुप्रिया सहित सभी शिक्षिकाओं ने भी योग किया.बिरसा कृषि विवि
बीएयू एनएसएस द्वारा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया. . कार्यक्रम में कुलपति डॉ एससी दुबे, समन्वयक डॉ बीके झा सहित सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है