झारखंड: तीन दिवसीय योग कार्यशाला शुरू, ट्रेंड ट्रेनर बहावलपुरी पंजाबी समाज के लोगों को कर रहे प्रशिक्षित

डेढ़ घंटे की इस कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो तीन जून तक चलेगा. समाज के वयोवृद्ध सदस्यों के लिए भी विशेष योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2023 10:56 PM

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा 01 जून से तीन दिवसीय योग कार्यशाला की शुरुआत हुई. रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के हॉल में आयोजित इस योग कार्यशाला की शुरुआत सुबह 6:15 बजे से हुई. कार्यशाला में हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षित योग साधकों मनोज तिवारी, मुकेश तनेजा, दीपांकर एवं सुनंदा चौहान द्वारा योगा का अभ्यास कराया गया. सर्वप्रथम योग ट्रेनर द्वारा एक घंटे का मेडिटेशन कराया गया. इसके बाद सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपाल भांति, भ्रामरी प्राणायाम समेत अन्य योग का प्रशिक्षण दिया गया.

योग शिविर में ये हुए शामिल

आज गुरुवार के योग शिविर में डॉ सतीश मिढ़ा, ललित किंगर, कवलजीत मिढ़ा, अशोक काठपाल, मोहन खीरबाट, सुरजीत मुंजाल, उमंग मनूजा, राज काठपाल, बिमला किंगर, कमलेश मिढ़ा, रवि नागपाल, ज्योति मिढ़ा, ऋचा मिढ़ा, किरण गेरा, मीना गिरधर, अंजना गिरधर, सिम्पल वाधवा समेत अन्य शामिल हुए. शिविर के संचालन में हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट के अनूप चौहान, ब्रदर पीसी चौहान, ब्रदर विनय साहू तथा सिस्टर उज्ज्वल ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

3 जून तक चलेगी योग कार्यशाला

संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि डेढ़ घंटे की इस कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो तीन जून तक रोजाना सुबह 6:15 बजे से 7.45 बजे तक चलेगा. समाज के वयोवृद्ध सदस्यों के लिए भी विशेष योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश ढेर

Next Article

Exit mobile version