अपने बूथ की भीड़ का ले सकते हैं घर बैठे जानकारी
रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाता 25 मई को वोट करेंगे. 2,037 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रांची. रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाता 25 मई को वोट करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन रांची लोकसभा क्षेत्र के 21,97,331 मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहा है. 2,037 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय है. इधर, अधिक से अधिक मतदान के लिए निजी संस्थान व व्यापारिक संगठन भी मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.
हटिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बूथ
रांची लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. सबसे ज्यादा बूथ 495 हटिया विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं. वहीं कांके में 481, खिजरी में 413, रांची में 370 और सिल्ली में 278 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसलिए दो घंटे का समय बढ़ाया गया है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.आपका वोट पहले ही पड़ गया है, तो कर सकते हैं टेंडर वोट
जब कोई मतदाता अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचता है और पाता है कि उसका वोट पहले ही डाल दिया गया है, तो वह टेंडर वोट की मांग कर सकता है. मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारी वोटर के आवश्यक दस्तावेज से मिलान कर यह तय करता है कि चुनौती वोट की मांग करने वाला मतदाता सही है या गलत. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर मतदान करने की अनुमति दी जाती है. मतगणना के समय टेंडर वोट की गिनती भी कुल वोट के साथ की जाती है, लेकिन उसमें से जितने वोट पर चुनौती की जाती है, उसे घटा दिया जाता है. रांची जिला प्रशासन ने शहरी विधानसभा क्षेत्र (रांची, कांके और हटिया) के बूथों पर मतदान पंक्ति के लाइव स्टेट्स का पता लगाने की व्यवस्था की है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BQS को डाउन लोड करना है. वहीं, 91 8007120120 पर व्हाट्सऐप Vote कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.107 शहरी बूथों पर मत प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती
रांची के 107 शहरी बूथों पर मत प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है. क्योंकि वर्ष 2019 में इन मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी से कम वोट पड़े थे. कई शहरी बूथ पर 17 से 30 फीसदी तक ही वोट पड़े थे. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़े, इसके लिए एसडीओ उत्कर्ष के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये हैं. मतदाताओं से मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी है.संस्कारी मास्टर जी ने भी की मतदान की अपील
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्कारी मास्टर जी ने भी अपील की है. उन्होंने कहा : मैंने खुद 20 मई को हजारीबाग के अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. ऐसे में आप लोग भी मतदान जरूर करें. लोगों को जागरूक करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें सम्मानित भी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है