डंगराटोली चौक के पास युवक के सिर पर पत्थर से हमला
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगरा टोली चौक पर युवक नवीन अमित केरकेट्टा के सिर पर पत्थर से हमला किया गया. साथ ही उसके साथ मारपीट की गयी
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डंगरा टोली चौक पर युवक नवीन अमित केरकेट्टा के सिर पर पत्थर से हमला किया गया. साथ ही उसके साथ मारपीट की गयी. घटना को लेकर युवक ने लोअर बाजार थाना में डंगरा टोली मिडिल लेन निवासी सोनू गाड़ी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता युवक के अनुसार वह भी डंगरा टोली मिडिल लेन का रहने वाला है और घटना के दौरान दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपी युवक ने उसे डंगरा टोली चौक के पास रोक लिया और मारपीट कर जमीन पर पटक देने के बाद पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला.