Crime News : युवक से मारपीट व बाइक छीनने के मामले में तीन गिरफ्तार
घटना 22 दिसंबर की, क्रिसमस गैदरिंग देखने गया था युवक
रांची. गोस्सनर हाइस्कूल के समीप युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक व मोबाइल छीनने के मामले में लोअर बाजार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मो अशफाक व मो साहिल (दोनों हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड, कुर्बान गली निवासी) और मो राशिद (ग्वाला टोली चौक, हिंदपीढ़ी निवासी) शामिल हैं. मामले में पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा निवासी अर्पण एक्का (21 वर्ष) ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया था. कहा था कि 22 दिसंबर को वह दोस्त हेमंत के साथ लोयला ग्राउंड में क्रिसमस गैदरिंग देखने गया था. गैदरिंग के बाद हेमंत के साथ गोस्सनर हाइस्कूल के समीप खड़ा होकर बात कर रहा था. उसी दौरान पांच लड़के आये और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे. पाॅकेट में पैसा नहीं मिलने पर बाइक की चाबी व मोबाइल छीन ली. फिर मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद बाइक लेकर भाग गये.
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, लूटपाट की फिराक में था
रांची. लूटपाट व छिनतई की योजना बना रहे अभिषेक कुमार शर्मा (24 वर्ष) को कट्टा व गोली के साथ सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह आनंद बिहार काॅलोनी, गली नंबर-पांच, बूटी का निवासी है. सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि सदर थाना के गश्ती दल ने वॉक्सपोल फैक्ट्री, बूटी बस्ती के समीप अभिषेक कुमार शर्मा को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा. शक होने पर पूछताछ के दौरान वह घबरा गया. पुलिस ने तलाशी ली, तो उसकी कमर से लोडेड कट्टा बरामद हुआ. उसने बताया कि उसकी योजना राहगीरों से लूटपाट की थी. वह तीन-चार किशोर को लालच देकर अपने साथ रखता था अौर सभी मिलकर घटना को अंजाम देते थे. अभिषेक पहले भी खेलगांव थाना से बाइक चोरी तथा सदर थाना से ब्राउन शुगर की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है