12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के एक युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ा, ट्रेन से कटे दोनों पैर

रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीताडीह के समीप आपसी रंजिश में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ देने से युवक का दोनों पैर कट गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को उठाकर एंबुलेंस से रिम्स भिजवाया. वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Ranchi News: जमीन कारोबारी कलाम अंसारी (45) को अगवा कर रांची-मुरी डाउन लाइन पर सीताडीह के पास हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया गया, जिससे रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन (03597) से उसके दोनों पैर कट गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.45 बजे की है. जब ग्रामीणों ने घायल कारोबारी के कराहने की आवाज सुनी, तो सभी वहां पहुंचे. इसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, जगेश्वर महतो व बिगेश्वर महतो ने ग्रामीणों की मदद से घायल को उठाकर एंबुलेंस से रिम्स भिजवाया. वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल जमीन कारोबारी सिकिदिरी स्थित कुटे गांव का रहने वाला है.

तीन लोगों ने किया था अगवा

घायल कलाम ने बताया कि उसे तीन लोग अगवा कर वहां पहुंचे थे. इसके बाद रेल पटरी के पास गमछा से उसका हाथ-पैर बांधकर भाग गये. उसने किसी तरह हाथ खोल लिया व घिसट कर शरीर को पटरी से बाहर निकाल लिया, लेकिन पैर बंधा होने से पटरी में ही फंसा रहा. वह चिल्लाता रहा, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और उसके पैर कट गये. कलाम ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया. जब ग्रामीणों ने अपराधियों का नाम जानने का प्रयास किया, तो कलाम ने कहा कि पहले जान बचाइये, बाद में उनका नाम बताऊंगा

Also Read: कोर्ट फीस बढ़ोतरी में सुधार के लिए झारखंड सरकार बनायेगी कमेटी, बार काउंसिल ने लगाया गंभीर आरोप
घटनास्थल से 10 मीटर की दूरी पर मिली बाइक

घटनास्थल से करीब 10 मीटर की दूरी पर कलाम की बाइक भी खड़ी मिली. बाइक वहां कैसे पहुंची, इस बारे में भी कलाम कुछ नहीं बता सका. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल की जां की. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर घायल कलाम के पिता हाजी शमशुल होदा व भाई भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. हो सकता है कि अपराधियों ने उसे रेलवे ट्रैक पर बांध दिया हो, ताकि हत्या आत्महत्या लगे़ मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें